IPL 2021 Postponed : IPL 2021 likley to shift in UAE, UK or Australia says reports| Oneindia Sports

2021-05-06 227



After the postponement of IPL 2021 last Tuesday due to COVID-19, BCCI has decided that the remaining game of the IPL 2021 can not be played in India regardless of an available window because of overseas cricketers unavailability, reported Times of India. The remaining matches of the season, called Phase 2, are being considered to be played in one of the three countries, namely UAE, UK and Australia and depends on where the T20 World Cup will be played later this year.

आईपीएल 2021 पर कोरोना की वजह से ब्रेक लग चुका है. सवाल अब सबके मन में है कि कब और कहाँ किस जगह पर बाकी के बचे आईपीएल मुकाबलों के आयोजन हो सकता है? आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने भी इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि अभी कुछ कहना सही नहीं होगा. पर सितंबर के महीने में आईपीएल का आयोजन पर विचार किया जा सकता है. युएई को लेकर लगातार खबरें आ रही है कि बेहतर ऑप्शन आईपीएल के लिए हो सकता है. पर अब इस रेस में दो देश भी जुड़ गए हैं. माना जा रहा है कि बीसीसीआई आईपीएल कराने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया पर विचार कर सकता है. इसके पीछे की वजह ये है कि युएई में गर्मी इस समय काफी ज्यादा है. अक्टूबर महीने में हालांकि तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.


#UAE #T20IWorldCup #BCCI